1 min read

मदर टेरेसा परिसर में महापौर एजाज ढेबर द्वारा ओपन जिम सामग्री का लोकार्पण

रायपुर : राजधानी रायपुर शहर में राजेन्द्र नगर स्थित मदर टेरेसा परिसर में रायपुर के मरीजों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करने की दृष्टि से आज राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर द्वारा ओपन जिम सामग्री का लोकार्पण कर विगत दिनों किये गये वादे को सहजता के साथ समाजहितैषी कार्य हेतु पूर्ण कर दिया गया.

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर सहित प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश होटल कर्मचारी कल्याण संगठन के सुरेश मसीह,प्रसन्न पंड्या, मदर टेरेसा परिसर की सिस्टर मैरी प्रकाश, एम. सी. कोरोलिना, एम. सी.मेरिओसा, एम. सी.कॉस्टेन्टतिना, एम. सी. बेसी, एम. सी. मारिया शालिनी एवं सेंट पॉल चर्च कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल और रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, एआई.सी.सी.के सचिव राहुल चौधरी, जोन 10 के जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा,पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार,गोवर्धन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता सत्तू सिंह की विशेष उपस्थिति लोकार्पण आयोजन में रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *