थानाध्यक्ष से की क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात
बागपत। विवेक जैन
चांदीनगर थाने के इंचार्ज मुनेश पाल सिंह पवार से क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर प्रकार से अपना सहयोग देने की बात कही।
उसके बाद थानाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के लोगों की बैठक ली और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी एवं सम्मानित व्यक्तियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून का उलंघन न करे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
किसी के ऊपर न तो कोई टीका टिप्पणी करें और ना ही कोई ऐसा कार्य करें, जिससे लड़ाई- झगड़ा हो। सभी लोग आपस में एकता, प्यार व भाईचारे के साथ रहे और क्षेत्र में अमन व शांति का माहौल बनाने के लिए एक-दूसरे की मदद करें। इस मौके पर भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, भाजपा नेता विपिन माहेश्वरी, जय भाटी प्रधान पूरनपुर नवादा, सुरेंद्र प्रधान शरफाबाद आदि लोग उपस्थित रहे।