रायपुर : शहरी सरकार आपके द्वार का आयोजन,सभी जोन में तीन दिन का आयोजन
रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 27 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक लोककल्याणकारी शहरी सरकार आपके द्वार का अभिनव आयोजन वार्डों में नगरवासियों की समस्याओं से शिविर लगाकर अवगत होकर उनका यथासंभव तरीके से शिविर स्थल से ही त्वरित निदान करने के उद्देश्य से किया जायेगा.
आज नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन के तृतीय तल के सभाकक्ष में 27 जनवरी से 27 फरवरी तक होने वाले शहरी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम को लेकर महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार द्वारा सभी जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की.
महापौर ने निर्देश दिये कि शहरी सरकार आपके द्वार का आयोजन 27 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक एक माह तक संचालित किया जायेगा.
सभी जोन में तीन दिन का आयोजन किया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि शिविर में पेयजल ( जल विभाग ), निर्माण एवं विकास कार्य ( लोक कर्म विभाग ), सफाई ( स्वास्थ्य विभाग), करारोपण/ नामांतरण ( राजस्व विभाग ), राशन कार्ड ( खाद्य ), श्रम / पंजीयन /आवास, पट्टा, एन. यू. एल. एम./ स्व निधि /पेंशन / समाज कल्याण, वर्मी कम्पोस्ट, महिला स्वसहायता समूह के अन्य उत्पाद, स्ट्रीट लाइट इत्यादि विभागों से सम्बंधित प्राप्त पत्रों और शिकायतों का निराकरण किया जायेगा.
इस कार्य हेतु निगम मुख्यालय एवं सम्बंधित जोन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे.महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों को निगम से प्राप्त शासकीय वाहन का उपयोग 27 जनवरी से 27 फरवरी तक नहीं करने एवं साइकल से अपने घर से नगर निगम मुख्यालय भवन आने एवं निर्धारित सिटी बस में बैठकर शिविर स्थल तक जाने एवं शिविर के बाद सिटी बस से वापस आकर अपनी साइकल लेकर वापस अपने घर लौटने के निर्देश दिये हैं,
ताकि पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक सन्देश पूरे शहर में जा सके.महापौर ने उक्त कार्य आयोजन का प्रचार – प्रसार करने निर्देशित किया, ताकि नागरिकों को शिविर आयोजन की जानकारी पूर्व में हो सके एवं वे शिविर में आकर उसका पूर्ण वांछित लाभ उठा सकें. महापौर ने सभी जोन कमिश्नरगणों को वार्डों में शहरी सरकार आपके द्वार के आयोजन की लोगों को जानकारी देने मुनादी करवाने एवं सभी वार्डों के प्रमुख स्थानों में इससे सम्बंधित फ्लेक्स लगवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.महापौर और आयुक्त ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि उक्त आयोजन के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अपने सफाई गैंग के साथ उपस्थित रहें एवं बिजली विभाग की टीमें खम्बे में लगे लाइटों को सुधारने हेतु विद्युत गैंग के साथ टावर लेडर सहित आयोजन में उपस्थित रहें,
जिससे वार्डवासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके. मुख्य अभियन्ता ( जल ) ने बैठक में सुझाव दिया कि शिविर स्थल के आसपास के वार्ड के सभी वाटर टेप प्लेटफार्म ऊँचे किये जाएँ एवं नये वाटर टेप लगाए जाएँ. शहर के वाल्व चेम्बर, जो सड़क के बीचो- बीच लगे हुए हैं, उन्हें शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जाए. महापौर एवं आयुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी को वार्डों में मच्छर उन्मूलन किये जाने एंटी लार्वा एवं फागिंग अभियान नियमित रूप से संचालित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार द्वारा शहरी सरकार आपके द्वार की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा के दौरान बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक प्रभात मलिक, महाप्रबंधक एस. के. सुंदरानी, निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू सहित सभी जोन कमिश्नरगण, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारीगण, अभियन्तागण उपस्थित थे.