यूनिसेफ और एम सी सी आर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भटगांव में आयोजन
सूरजपुर/ भटगांव : यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं एमसीसीआर के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत भटगांव के संस्कृतिक भवन में एक दिवसीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता थे संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने किया. सामाजिक कार्यकर्ता ब्लू ब्रिगेड प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि शासन अपने स्तर पर हर तरह के विकास कार्य,बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिए कर रहा है.
लेकिन उसके साथ साथ समाज के युवा भी आगे आये, जरूरत है युवाओं की भी भागीदारी हों, साथ में जुड़कर के काम करने की और समाज सेवा के माध्यम से समाज को सुपोषित करने और स्वस्थ बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं. आज इस महामारी के समय में ज्यादा जरूरत है युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर के समाज सेवा के क्षेत्र में आने की.
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को यूनिसेफ की तरफ से आए हुए मनोज भारती,डी श्याम कुमार, स्मृति एक्का ने गर्भवती महिलाओं, बालिकाओं और बालको को होने वाली समस्याओं, समाज में फैली कुरूतियों और कुपोषण के बारे में विस्तार से बताया, गुड टच बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया और आह्वान किया गया कि सब लोग समाज में जाकर के अपने आसपास के लोगों को अपने छोटे-छोटे प्रयासों से समाज सुधार का कार्य करें.
मनोज भारती ने कहा की बच्चों को समझे बच्चों की भावनाओं को समझें बच्चे क्या चाहते हैं उनके बारे में उनसे सुने और उन सब को प्रोत्साहित करें. स्मृति एका ने कहा कि बच्चों के साथ शोषण की घटनाएं और अपराध की घटनाएं सामने आ रही है उस पर रोक लगाने में हमारी क्या क्या भूमिका हो सकती है उसके बारे में हम सब प्रयास करें. डी श्याम कुमार ने बताया की करोना काल में आंगनबाड़ी,विद्यालय बंद होने से बच्चे घर में कैद हो गए हैं, उनकी प्रति भा और बौद्धिकता को हम कैसे निखार सकते है इसके बारे में सोचें, कम साधन में बच्चों और महिलाओं में पोषण कैसे दिया जा सकता है इस सब के बारे में बताएं. इन प्रयास से हम अच्छा और पोसित समाज बना सकते है.
कार्यक्रम का संचालन एल्डरमेन अफरोज खान ने किया. इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि हीरा लाल रजवाड़े, एल्डरमेन मानिकचंद गुप्ता, बरनबास मिंज, पार्षद सुखदेव रजवाड़े, संजय सिंह, पूर्व सरपंच गणेश रजवाड़े, शंकर सिंह, यास्मीन बानो,मनीषा सिंह ,लालजी रजवाड़े, जनार्दन यादव, विकास प्रजापति, अभितेश तिवारी, राहुल सिंह, शांतनु सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, ललिता बंजारे, आशा, पूनम सिंह, कृष्णा चक्रवाती, अंजना सिंह, कन्नी लाल रजवाड़े, हुलास रजवाड़े,आकाश कुमार जयसवाल, चन्द्र प्रताप गुजर, संजीव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.