अफरोज खान
सूरजपुर.जिले में प्यारे हाथी ने एक व्यक्ति की फिर जान ले ली,घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर की है।बताया जा रहा है मृतक सेमराखुर्द का रहने वाला था और अपनी बेटी व समधी के साथ घर वापस आ रहा था।मृतक की बेटी और समधी ने भाग कर अपनी जान बचाई थी,घटनास्थल पर घनी झाड़ियों के कारण शव को आज सुबह निकाला जा सका और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्यारे हाथी कई दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है,इससे शनिवार की शाम पार्वतीपुर जंगल में कुछ ग्रामीणों की मुठभेड़ हो गई थी और एक व्यक्ति की जान चली गई।बताया जा रहा है कि रामधारी पिता बसधारी सेमराखुर्द का निवासी था,दो दिन पहले वह पलढा अपने समधी के यहां गया था और कल शाम को बेटी व समधी के साथ वापस आ रहा था।वे पार्वतीपुर सिटिपखना के पास पहुंचे थे कि इनका सामना प्यारे से हो गया,रामधारी उसके चपेट में आ गया और प्यारे ने पटक पटक कर मार डाला।मृतक की बेटी और समधी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे,उन्होंने इसकी सूचना पास के गांव में दी और वन विभाग को सूचना दी।जानकारी मिलने के बाद सभी शव को ढूंढने जंगल गए लेकिन घनी झाड़ियों और अंधेरा होने के कारण ढूंढ नहीं पाए।चूंकि प्यारे हाथी भी जंगल मे मौजूद था उन्होंने रात में शव को जंगल मे ही छोड़ दिया और आज सुबह बाहर निकाला।
जनपद सदस्य के हाथों परिजनों को विभाग ने दी 25 हजार की तत्कालीन सहायता राशि
वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने जनपद सदस्य शिवपाल कुशवाहा के हाथों में परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।इस दौरान हरि कुशवाहा, रेंजर पिसी मिश्रा, विजय श्रीवास्तव,मानसिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.