रायपुर : दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर भाजपा नेता लगातार बदजुबानी कर रहे है बीते दिनों राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने इन किसानों को नक्सली और खालिस्तानी करार दिया,
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश के बाद भी भाजपा नेताओं के ऐसे घृणित बयान उनके किसान विरोधी चेहरे को उजागर करती है, भाजपा के इसी दोहरे चरित्र को बेनकाब करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के निर्देश पर 12 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के सांसद, विधायक तथा जिला मुख्यालयों का घेराव कर ताली व थाली बजा कर इस किसान विरोधी मोदी सरकार का विरोध किया।
इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा में भी युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा जिला मुख्यालय एकात्म परिसर का घेराव ताली थाली बजाते हुए किया जहाँ चितालंका बाईपास रोड से थाली बजाते निकले युंकाईयों को पुलिस ने भाजपा कार्यालय के पहले ही बेरिकेडिंग लगा कर रोक दिया, मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सचिव व दंतेवाड़ा प्रभारी सूरज कश्यप ने बताया कि भाजपा नेताओं में ऐसे घृणित बयानों की होड़ मची हुई है जो कि इस सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को जाहिर करती है, दरसल मोदी सरकार चंद कार्पोरेट्स की गुलाम बन चुकी है और अपने मालिकों से वफादारी जताने ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही है, युवा कांग्रेस ऐसे किसानों को लेकर चल रही ऐसे घटिया राजनीतिक षडयंत्रो की कड़ी निंदा करती है।
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल सलाम, प्रदेश संयोजक सलमान नवाब, प्रवीण राना, उपाध्यक्ष गणेश दुर्गा जिला संयोजक गगन प्रीत, जिला महासचिव आकाश नियाल, मुकुन्द ठाकुर, आयुष, विशाल, विकाश, शुभांकर, राजु, सुनील गायन, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।