विधायक और महापौर ने किया राजीव नगर मैं 10 लाख राशी पेवर कार्य का भूमि पूजन
रायपुर : काली माता वार्ड अंतर्गत राजीव नगर स्थित शिव मंदिर के पास पेवर लगाने का कार्य के लिए उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और महापौर ने 10 लाख की राशि सुकृत की l वॉर्ड पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि ये जगह सिर्फ नुक्कड बन कर रह गई थी अब सौन्दर्यकरण होने से यहा साफ सफाई रहेगी।
जिससे कालोनी की सुन्दरता बढेगी वहां के नागरीको ने भी पार्षद के कार्य कि सहारना की साथ ही विधायक और महापौर ने चल रहे अमृत मिशन कार्य का निरीक्षण किया साथ ही महापौर एजाज ढेबर ने पेडो के सौन्दर्यकरण की बात कही। इस दौरान कालोनी अध्यक्ष रोहित सिंघानिया, पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह सैनी, पार्षद शीतल कुलदीप, सत्तू सिंग,संजय सोनी ब्लाक अध्यक्ष दीपा बगा, हरीश जग्गी, राजकुमार शुक्ला, मनोज राठी, राहुल गुप्ता, मो असलम, प्रेम जेठवाणी, धीरज जैन, पं पंकज शुक्ला, दीलीप हासीजा, पवन शेरवानी, प्रमोद बाकडे, डी डी ढगे, प्रवीन सिंह, राजकुमार भारद्वाज, बिजजू बंजारे, डाॅ मानीक चटर्जी, एस के भार्गव, जगदीश नागदेव, भीमा सहारे, केशव क्षत्री, अभिषेक शुक्ला, भोजराज मंधानी, प्रकाश साहू, मो रियाज, मो अब्बास, श्रवण देवांगन, कानता वर्मा, सुजीत आदी उपस्थित रहेl