1 min read

सरकार की योजनाओं को संगठन पहुंचाएगी जनता के द्वार : गिरीश दुबे

रायपुर : रायपुर दिनांक 16 जनवरी 2021 शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में एक महत्वपुर्ण बैठक आयोजित की गयी थी।

बैठक में प्रमुख रूप से महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को संगठन के माध्यम से जनता तक पहुँचाना , बैठक में उपस्थित महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ने कहां कि सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को शिविर के माध्यम से जनता तक पहुंचाना, उन्होने बताया कि यह शिविर 27 जनवरी से 2 मार्च तक रायपुर के समस्त 70 वार्डो में आयोजित की जाएगी।

शिविर का आयोजन 1 दिन में दो वार्डो में होना है, जिसमे आम जनता को राशन कार्ड, मजदुर कार्ड, पेशन, सड़क, पानी, बिजली, जैसी मुलभूत सुविधाओं को शिविर की माध्यम से तुरंत लाभ दिलाया जावेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे, ब्लाक अध्यक्ष सहदेव व्यवहार, दाउलाल साहु, सुमीत दास, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, अशोक ठाकुर, सुनील भुवाल, देवकुमार साहु, माधव साहु, ऐल्डरमेन डेमेन्द्र यदु, रविराव, जी श्रीनिवास, सुयश शर्मा, कृष्णा नायक, चितरंगा साहु, पुष्पराज वैध, यश साहु, जीतू तांडी, कीमत दीप, बालेश्वर सोना, राजेश यदु, अलक राम साहु, सागर वाकड़े, मुन्ना सोनकर दिवाकर साहु, संदीप बारले, भीम यादव, मुमताज, मल्लिका प्रजापति, इमानुएल मशीह, विकास जैन, सलमान खान, रोहित साहु, नवेद उस्मानी, मोहसिन खान, मुन्ना सोनकर, शिव वर्मा, अब्दुल रशीद खान, संतोष गंगवानी, अशोक सिंह ठाकुर, नीलम सोनकर, योगेश दिक्षित, रामु हरपाल, रोहित साहु, शंकर साहु, रामकृष्ण परमहंस सहित कांग्रेसजन उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *