1 min read

महिला शाखा का गठन करने के उपरांत विधायक सत्यनारायण शर्मा के लम्बी उमर की कामना कर किया गया प्रथम कार्यक्रम-सोनाली शर्मा

  • पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्माजी के जन्मदिवस के शुभावसर पर राष्ट्रीय विप्र फाउण्डेशन माहिला शाखा ने माना आश्रम में मनाया जन्मदिवस
  • माना आश्रम में स्वल्पाहार,फल व दैनन्दिनी के उपयोग की वस्तुएं बांटि गई।

रायपुर 18 जनवरी: राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा जी ने अपना जन्मदिवस बड़े ही सादगी से कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के साथ मनाया राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष  सोनाली शर्मा ने बताया कि यह गर्व का विषय है कि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सभी समाज को साथ लेकर चलने पर विश्वाश रखते है कुछ माह पूर्व ही महिला संगठन का गठन किया गया आज सत्यनारायण शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर महिला शाखा द्वारा प्रथम कार्यक्रम माना आश्रम में कर उनके लंबी उम्र की कामना की गई

इसके साथ ही आश्रम में स्वल्पाहार,फल वितरण कर दैनिक उपयोगिता की वस्तु वितरित की गई साथ ही यह भी बताया कि विप्र फाउण्डेशन माहिला प्रकोष्ठ की पहली गतिविधी का आगाज वृधजनो की सेवा और आशीर्वाद प्राप्त करके कीया गया ।इस अवसर पर मोनिका शर्मा,ममता शर्मा,चंद्रकीरण,आशा बावला,आशा चौबे,संध्या शर्मा,प्रेमाशर्मा ,राजलक्ष्मी,प्रतिभा शर्मा,निर्मला जोशी,ममता पुजारी,कृपा,रेणू,संगीता शर्मा,पूणम,श्रुति,शूभलता शर्मा,शोभा शर्मा उपास्थित थे।महिला शाखा का गठन करने के उपरांत विधायक सत्यनारायण शर्मा के लम्बी उमर की कामना कर किया गया प्रथम कार्यक्रम-सोनाली शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *