“बायलर मौखिक परीक्षा पुस्तिका” हिंदी संस्करण की बायलर के क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन, भारत के सभी राज्यों के लिए उपयोगी पुस्तक
रायपुर : छत्तीसगढ़ स्थित होटल ग्रैंड राजपुताना में बायलर के क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण पुस्तक बायलर मौखिक परीक्षा पुस्तिका (लेखक : मिथिलेश सिंह मोबाइल : 9827482029) का विमोचन किया गया। यह पुस्तक हिंदी संस्करण में प्रकाशित की गयी है जो कि भारत के सभी राज्यों के लिए उपयोगी पुस्तक साबित होगी।
यह पुस्तक बायलर के क्षेत्र में एक मात्र पुस्तक है जिससे पावर प्लांट में काम करने वाले इंजीनियर और बायलर अटेंडेंट अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते है और कम्पेटेन्सी परीक्षा की तैयारी भी कर सकते है यह पुस्तक लेखक मिथिलेश सिंह कि दूसरी पुस्तक है इसके पूर्व इन्होने अंग्रेजी भाषा में “बायलर अटेंडेंट & बी ओ ई वाइवा एग्जाम” पुस्तक 2019 में श्री सिंह ने प्रकाशित की थी । इस हिंदी संस्करण की नई पुस्तक का प्रकाशन शिक्षादूत ग्रंथागार प्रकाशन (प्रकाशक श्री सत्य प्रकाश सिंह) द्वारा किया गया है। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इस एक पुस्तक को पढ़ लेने से बायलर इंजीनियरिंग से सम्बंधित बेसिक जानकारी हासिल की जा सकती है और पावर प्लांट के इंटरव्यू और बायलर से सम्बंधित मौखिक परीक्षा को सरलता से पास किया जा सकता है यह पुस्तक रायपुर, छत्तीसगढ़ के सदर बाजार स्थित अजंता बुक डिपो के अलावा फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी।
विदित हो कि इस पुस्तक के लेखक मिथिलेश सिंह पावर प्लांट के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से बायलर ऑपरेशन इंजीनियरिंग के प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन का कार्य कर रहे है श्री सिंह को 20 साल का पावर प्लांट ऑपरेशन और मरम्मत का प्रचुर अनुभव है इन्होने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी है और वर्त्तमान में हीरा ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में डी जी एम- पावर प्लांट के पद पर कार्यरत है इन्होने बी ई- मैकेनिकल इंजीनियरिंग , डिप्लोमा- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एन पी टी आई, बी ओ ई और एनर्जी ऑडिटर की योग्यता हासिल की है श्री सिंह आई बी सी एस( इंडियन बीओई कोचिंग सर्विसेज) के सीनियर सलाहकार भी है जिनके मार्गदर्शन में पुरे भारत वर्ष से 500 से अधिक बायलर ऑपरेशन इंजीनियर बी ओ ई की योग्यता हासिल कर चुके है
बायलर मौखिक परीक्षा पुस्तिका का विमोचन एस सी झा साहब( पुर्व चीफ बायलर इंस्पेक्टर, छत्तीसगढ़), डा प्रभाकर सिंह (रजिस्टार- छत्तीसगढ़ शासन),अमित सिंह( मालिक: गणपति कंस्ट्रक्शन),आर पी सिंह (प्रेसीडेंट- रश्मी स्टील) और पुस्तक प्रकाशक श्री सत्य प्रकाश सिंह(शिक्षादूत ग्रंथागार प्रकाशन) के द्वारा किया गया।
एस सी झा साहब ने पुस्तक के विमोचन के अवसर पर लेखक और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाये दी और कहा कि यह पुस्तक बायलर अटेंडेंट, बायलर ऑपरेशन इंजीनियर के साथ साथ बायलर के क्षेत्र में जुड़े हुवे सभी के लिए एक रिफरेन्स बुक का काम करेगी और मिथिलेश सिंह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोई एक पहला व्यक्ति है जिसने इस विषय पर कोई पुस्तक प्रकाशित की है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से तमाम बुद्धजीवी लोग उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर पुस्तक लेखक मिथिलेश सिंह को सभी उपस्थित अथितियों ने जन्मदिन की शुभकामनाये भी दी