रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे रायपुर प्रस्थान कर 10.20बजे महासमुंद जिला अंतर्गत ग्राम लाफ़िनखुर्द पहुचेंगे। यहाँ से पूर्वाह्न 11 बजे रायपुर स्थित निवास के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक गांधी चौक स्थित भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। वे 2.30 बजे रायपुर से बलौदाबाजार जिले के लिए रवाना होंगे। वे कसडोल में जल आवर्धन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं सतनाम भवन का लोकार्पण करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 22 जनवरी को रायपुर से प्रातः 9 बजे रवाना होकर 10.20 बजे महासमुंद जिला के ग्राम लाफिनखुर्द पहुँचेंगे। यहाँ से 11 बजे वे रायपुर प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक रायपुर में गांधी चौक स्थित भवन में प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल होंगे। वे कार द्वारा 2.30 बजे बजे रायपुर से कसडोल के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4.45 बजे बलौदाबाजार जिले के कसडोल पहुचेंगे। यहा वे शासकीय गुरू घासीदास हाई स्कूल प्रांगण में जल आवर्धन योजना के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और सतनाम भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 7.00 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।