चिकित्सा अधीक्षक बागपत को लगा कोविड-19 का टीका
- डॉ विभाष राजपूत ने कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान ना दें
बागपत। (विवेक जैन) : बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड-19 टीकाकरण बूथ पर शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कोविड-19 का टीका लगवाकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में टीके को लेकर डर बताया गया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्हें टीका लगवाकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूती के साथ जीता जा सके। टीका लगवाना उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
कहा कि उन्हें गर्व है कि सरकार ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके के रूप में कोरोना के खिलाफ हथियार दिया। सभी को इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे हमें पूरी सुरक्षा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखें। इसके अलावा हाथों को बीच-बीच में साबुन व सेनेटाइजर से धोते रहें।