- स्टेश न चैक प्रतिमा स्थल पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया, महापौर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया
रायपुर : आज नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन रायपुर एवं नेताजी सुभाष मंच रायपुर के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान देषभक्त वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पर राजधानी शहर के रेल्वे स्टेषन के सामने मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नेताजी सुभाष की प्रतिमा के सामने एवं तेलीबांधा चैक के किनारे स्थित नेताजी सुभाष की प्रतिमा के समक्ष उन्हें सादर नमन करने आयोजन रखा।
आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने रेल्वे स्टेषन के सामने एवं तेलीबांधा चैक के किनारे दोनो स्थलों पर पहुंचकर महान देषभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की।
महापौर ढेबर ने रेल्वे स्टेषन चैक प्रतिमा स्थल के सामने राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराया एवं इस अवसर पर समस्त उपस्थित जनों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाष तिवारी, सामान्य प्रषासन विभाग अध्यक्ष रितेष त्रिपाठी, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग अध्यक्ष सुन्दर जोगी, पर्यावरण विभाग अध्यक्ष सुरेष चन्नावार, जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा, पार्षद अमितेष भारद्वाज, पूर्व पार्षद राधेष्याम विभार, पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीेष दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मीरा बघेल, रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केके शर्मा, युवा सेवा संगठन संरक्षक संजय बाजारी,सोनू शर्मा,किषोर आहूजा एवं तेलीबांधा चैक प्रतिमा स्थल पर नेताजी सुभाष मंच के अरूण भद्रा सहित नगर के गणमान्यजनों ने बडी संख्या में महान देषभक्त नेताजी सुभाष को उनकी 125 वीं जयंती पर सम्मान नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर देषभक्ति पूर्ण भजनों की सांगीतिक प्रस्तुति मंच से देकर नेताजी सुभाष को राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रेल्वे स्टेषन प्रतिमा चैक के सामने छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.गोविंद शर्मा पम्मी एवं तेलीबांधा चैक प्रतिमा स्थल पर नेताजी सुभाष मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री शैलेन्द्र तिवारी के छायाचित्रों पर नेताजी सुभाष के छायाचित्रों सहित माल्यार्पण कर महापौर, सभापति, पार्षदों ने उन्हें सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर रेल्वे स्टेषन चैक प्रतिमा स्थल पर नगर निगम संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ युवा सेवा संगठन रायपुर के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु संक्रमण से सुरक्षा के कार्य में अपना उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले रायपुर शहर के चिकित्सकों, सफाई मित्रों, पुलिस प्रषासन के अमले, यातायात पुलिस के स्टाफ का सम्मान श्रीफल, शाॅल, प्रषस्ति पत्र प्रदत्त कर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, उत्तर विधायक एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाष तिवारी, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के संजय बाजारी,सोनू शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीष दुबे की विषेष उपस्थिति में किया गया।