भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित ने ग्रहण किया पद भार
रायपुर : भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित भाजपा कार्यालय में पद भार ग्रहण किया। पद भार ग्रहण करने के पश्चात महेन्द्र पंडित ने रायपुर शहर की झुगी बस्तियों का सघन दौरा किया।
वो दुर्गा नगर, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-32, उत्कल बस्तियों में जाकर वहां रहने वाले नागरिकों की समस्याओं को सुना व शीघ्र निराकरण का आश्वसान दिया। उत्कलवासियों ने महेन्द्र पंडित का पुष्पा माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया । बस्ती में निर्मित हनुमान मंदिर में पूजा अर्जना कर महेन्द्र पंडित ने औपचारिक रूप से संयोजक के दायित्व का निर्वाहन प्रारंभ किया।
महेन्द्र पंडित ने कहा हम केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सभी योजनाओं को गरीबों तक पहुँचाने का काम करेंगे । झुग्गी बस्तियों मे व्यापत कठिनाइयों व परेशानियो को राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से निराकरण करवायेंगे । जरूरत पड़ने पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर टी.टी. बेहरा, तरूण बाघ, अब्दुल बघेल, मनीष तांडी, हरि साहू, चंदन नाग , गौतम शर्मा, विकास अग्रवाल, सचिन सिंघल, ब्रिजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।