1 min read
रायपुर ब्रेकिंग : युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
रायपुर : उरला थाना वार्ड क्रमांक 25 बिरगांव के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लाश के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है मृतक का नाम टेमेंद्र पवार पिता स्वर्गीय कालीब पवार उम्र 32 वर्ष निवास वार्ड क्रमांक 25 भीखम किराना स्टोर मृतक ड्राइविंग का काम करता था साथ ही साथ हुआ नशे का आदी था..