अफरोज खान
अम्बिकापुर / सूरजपुर : समाजसेवी संस्था रेहाना फाउंडेशन के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधीजी के पुण्य तिथि के अवसर पर गांधी सुमिरन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अंबिकापुर में किया गया. ज्ञात हो कि रेहाना फाउंडेशन के द्वारा विगत 10 सालों से गांधी जी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि को प्राथमिकता के साथ मनाया जा रहा है. इसके साथ गाँधी जी के विचारों और संदेशों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
करोना काल की वजह से इस वर्ष गांधी सुमिरन कार्यशाला / गोष्ठी का आयोजन ज़ूम एप वेबीनार के माध्यम से किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और गाँधीवादी विचारक अपूर्वानंद ने आज के दौर में गांधीजी के बताए मार्ग, संदेश की उपयोगिता, किसान आंदोलन,अनशन उपवास के बारे में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया और वेबिनार में शामिल लोगो के सवालों का जबाब भी दिया की आज़ यदि गांधी होते तो किस तरह से देश की समस्याओं का समाधान करते.
वही रेहाना फाउंडेशन के द्वारा गांधी चौक में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया था. संस्था के आह्वान पर सैकड़ों लोग गांधी प्रतिमा के सामने उपस्थित हो करके मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण था करके गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी ने मानव जाति को मानवता और अहिंसा का रास्ता दिखाया है, आज उस पर चलकर ही इंसानियत को शर्मसार होने से बचाया जा सकता है। गांधी चौक पर इकट्ठे होकर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने इस मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी. आगे कहा की किसानों के लिए और समाज के पिछड़े हुए लोगों के लिए आज़ खड़े होने की ज़रूरत है,
इस बात पर सभी ने ज़ोर दिया। कार्यक्रम में मौलाना अबरार अहमद, पंडित योगेश मिश्रा, ज्ञानी त्रिलोक सिंह, फादर अमृत टोप्पो, फादर निर्दोष, प्रीतपाल सिंह,इरफान सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह सोढ़ी, प्रभु नारायण वर्मा, रेहाना फाउंडेशन के जावेद खान, दिनेश शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, केवल साहू, धंजल,अफरोज खान, डॉ शैफुल हक, शहीद खान सहित भारी संख्या में गांधीवादी लोग उपस्थित थे.