राम मंदिर निर्माण हेतु महाआरती और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
सूरजपुर / भटगांव : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा नगर पंचायत भटगांव में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे प्रभात फेरी, बाइक रैली, कलश यात्रा. उक्त आयोजन पश्चात शिव मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राम भक्तों द्वारा विभिन्न तरीके से रंगोली बनाया गया साथ ही बेस्ट रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
रंगोली प्रतिभागियों और विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा सम्मान पूर्वक पुरस्कार प्रदान किया गया. महाआरती के बाद महाभंडारा के रूप में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, व्यापार संघ के लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,दीपक सोनी ,युंका नेता लालजी राजवाड़े, बजरंगी सिंह,संजीव सेठी,जितेंद्र सिंह, कमलेश कुशवाहा, महेंद्र गुप्ता,पूनम सिंह,संजीव सिंह सहित भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।