कोरोना से सतर्क रहते हुए पिलाई गई पोलियो की खुराक
बागपत। विवेक जैन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में सीएमओ डॉ ए के टंडन ने पोलियो बूथ का उद्घाटन किया और 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
इस अवसर पर कोर एडरा के डीएमसी फसीउर्रहमन ने लोगों से अपील की कि वह अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवायें। सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत ने कहा कि दवाई पिलाते समय कोरोना से बचने की सभी दिशा निर्देशों का सही से पालन करें और लोगों को उनके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये पोलियो की दवाई पिलाने के लिए जागरूक करें। बताया कि शुन्य से पांच वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना ही हमारा कर्तव्य है। लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह मंदिरों व मस्जिदों में ऐलान कराया गया।
विशेष रूप से हाई रिस्क क्षेत्रों में कोर एडरा के सभी सीएमसी द्वारा विशेष योगदान दिया गया तथा इसमें कम्युनिटी एक्शन ग्रुप के सदस्यों को भी सहयोग लिया गया। इस मौके पर कोर एडरा की बीएमसी मंजू शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।