बागपत। विवेक जैन
जनपद में सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को गिनाया।
इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी एवं हिन्द नमन सिक्योरिटी एवं कंसल्टेंसी बागपत के मैनेजिंग डाॅयरेक्टर गजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि कल्पना चावला ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। वह समस्त महिलाओं की प्रेरणा सोत्र एवं साहस व शौर्य की प्रतीक थी।
बताया कि एक फरवरी वर्ष 2003 को उनका शटल स्पेस अंतरिक्ष से वापसी के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,जिसमें कल्पना चावला समेत छह वैज्ञानिकों की मृत्यु हो गई थी। कहा कि मरणोपरांत कल्पना चावला को कांग्रेसनल अंतरिक्ष पदक, नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक, नासा विशिष्ट सेवा पदक, प्रतिरक्षा विशिष्ट सेवा पदक समेत अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया था। कहा कि सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति केे लिए दो मिनट का मौन रखा।