1 min read

रालोद ने आम बजट को बताया पूंजीपतियों का बजट

बागपत। विवेक जैन

रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव ओमवीर ढाका ने लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को पूरी तरह पूंजीपतियों का बजट बताया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में वित्त मंत्री ने जो आम बजट पेश किया, उस बजट से देश की अस्सी प्रतिशत जनता को निराशा हाथ लगी है। कहा कि अगर भारत सरकार किसानों की आय 2022 तक दुगना करनी चाहती है तो वित्त मंत्री को सबसे पहले किसानों के लिए रेल बजट की तरह से कृषि बजट अलग से पेश करना चाहिए था। यदि ऐसा होता तो आज किसानों के लिए कितनी खुशी का दिन होता। कहा कि वित्त मंत्री सदन में सबसे पहले तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करती, भुखमरी के कगार पर खड़े किसानों के लिए कर्ज माफी, खाद-बिजली-कृषि- उपकरण व डीजल-पेट्रोल पर सब्सिडी घोषित करनी चाहिए थी, लेकिन देश के किसान व मजदूर को इस बजट में कुछ हाथ नही लगा। इससे लगता है कि भारत सरकार का गरीब, मजदूर व किसानों के प्रति कोई लगाव नहीं है। यह बजट मात्र पूंजीपतियों का बजट है और रालोद इस बजट की पूरी तरह निंदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *