रायपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 1384 सहायक प्राध्यापको 2019 की भर्ती को लेकर ली गयी लिखित परीक्षा में भारी गड़बड़ी की आशंका है इस मामले पर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है व अभ्यर्थिय लगातार हमसे संपर्क में है उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र तैयार कराये जाने की प्रक्रिया व् पूरी परीक्षा को ऑफ़ लाइन लेने जैसे कई सवाल अभ्यर्थियों के मन में है तथा तरह तरह के बाते इस पुरे भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठ रहे है |
उत्तम जयसवाल ने पूरी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जाने का आरोप लगाया है इस अनियमितता की उच्च स्तरीय जाच करवाए जाने व इस पुरे भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले दोषी अधिकारीयों के ऊपर कार्यवाही की जाने की मांग करते हुए आज अम्बेडकर चौक पर खड़े रह कर विरोध जताया एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
उत्तम जयसवाल ने आगे कहा कि सहायक प्राध्यापक परीक्षा में पारदर्शिता होती तो इतने सवाल नही उठते यदि इस ओर कार्यवाही नहीं की जाती है तो जल्द ही आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगी ।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडक़र पार्टी प्रवक्ता अनुषा जोसेफ, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन रायपुर जिला अध्यक्ष कमल नायक जिला सचिव एकांत अग्रवाल संगठन मंत्री मुकेश देवांगन जिला अध्यक्ष महिला कलावती मार्को ,प्रियंका मिश्रा, अनु सिंह ,नौशाद अली,वीरेंद्र पवार,बलवंत सिंग,अरुण सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।