बागपत। विवेक जैन
नगर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी व अपनी बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद कोतवाली में पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्रीपुरम मोहल्ले का रहने वाला गुलफाम नामक व्यक्ति तीन शादिया कर चुका है। उसकी पहली पत्नी आसमा के बच्चा नहीं हुआ। जब उसे पता चला की गुलफाम कैंसर से पीड़ित है तो वह गुलफाम को छोड़कर चली गई थी। गुलफाम ने दूसरा निकाह महिला रेशमा के साथ किया था। उसके एक बेटी आयत हुई थी। थोड़े दिन बाद रेशमा अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। तकरीबन डेढ़ साल पहले गुलफाम ने तीसरा निकाह मुस्कान से किया था। मुस्कान फिलहाल गर्भवती थी। बताया गया कि बीती रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हो गया था। इसी को लेकर गुलफाम ने अपनी पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मंगल सिंह रावत व कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी जुटाई। उसके बाद उन्होंने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है।