1 min read

लेखक निर्माता निर्देशक उदय कृष्णा की छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरुछेत्र का हुवा मुहूर्त

रायपुर : सांई कृष्णा फिल्म्स प्रोडक्शन लेखक निर्माता, निर्देशक उदय कृष्णा के बैनर तले बनने वाली छतीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र.का आज छत्तीसगढ़ी फिल्म हस्तीओ के बिच शुभ मुहूर्त एक निजी होटल में हुआ ..

फिल्म से जुड़े सह निर्माता राज सोनी व विनय कृष्णा ने बताया की कुरुछेत्र फिल्म सुपर स्टार करन खान दिलेश साहू नायक की भूमिका में व पूजा साहू ज्योत्सना ताम्रकार होंगी !फिल्म में निर्देशन टीम के सदस्य होंगे कौसल उपाध्याय ,सांतनु पतानवार विशाल दुबे अनुपमा मनहर समीर चंद्र अनुपम वैष्णव को दी गई है! कैमरामेन मुंबई से राजन जायसवाल अवं शेखर भास्कर होंगे! फिल्म में संगीत डॉ रवि पटेल का होगा !सूटिंग मार्च प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होगी !फिल्म में गीत ऋषभ सिंह ने लिखा है!

गानों की कोरिओग्राफी बाबा बघेल करेंगे !फिल्म में मुख्य कलाकारों में .क्रांति दीक्षित अजय पटेल, हैश जैन ,अंशुल अवस्थी राज दीवान के के सिन्हा आशीष शर्मा विजेता मिश्रा अनुकृति पांडेय कृष्णा नन्द तिवारी अपने अभिनय का जोहर दिखाएँगे !फिल्म की सूटिंग कसडोल शिवरीनारायण सिरपुर सतरेंगा मैनपाट हसीनवदीओ में की जावेगी !फिल्म में कॉस्ट्यूम लोकेश साहू का होगा !फिल्म कास्टिंग मैनेज करेंगे शंकर नारंग !मुहूर्त अवसर पर मोहन सुंदरानी सतीश जैन अनुपम वर्मा मनोज वर्मा मोहित साहू रॉकी दासवानी मोना सेन मनीष मानिकपुरी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *