1 min read

बड़ी खबर: कैट द्वारा प्रस्तावित 26 फरवरी के भारत बंद को मिला भारी समर्थन,राजधानी सहित प्रदेश के सैकड़ो व्यापारी संगठनो ने दिया समर्थन

रायपुर,17 फरवरी 2021।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि जीएसटी में आयी विकृति को दूर करने हेतु कैट द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है,इस हेतु लगातार सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान जीएसटी में इतनी विकृति आ चुकी है कि व्यापारी इसे अनुपालन के लिए अपना व्यापार छोड़कर इसी काम में लगे रहते है, इससे सभी व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है एवं सभी व्यापारी मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे है।

परवानी ने आगे बताया कि:-

1. छ.ग. साबुन एण्ड़ डिटर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ

2 श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति डुमरतराई

3. गोल बाजार व्यापारी संघ
4. गुरूनानक चैक व्यापारी संघ
5. रायपुर दाल मिल एसोसियेशन
6. व्यापारी संघ बीरगाव
7. व्यापारी संघ पुराना धमतरी रोड़
8. रायपुर कन्फेन्शरी एसोसियेशन
9. लालगंगा शाॅपिग माल एसोसियेशन
10. छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन
11. रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन
12. रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन
13. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स महासमुंद
14.छत्तीसगढ़ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चरिंग एसोसियेशन
15.छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन
16. रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन
17. आलू प्याज अढ़तिया संघ
18. जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज, कोरबा,
19. डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ

उक्त सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन देते हुए अपना समर्थन पत्र कैट को सौंपा है। इसी तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन पत्र प्राप्त हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *