बागपत। नगर के दिल्ली रोड स्थित स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के नर्सिंग विभाग में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर पार्टी मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन नगेन्द्र गोयल ने किया। इस मौके पर नगेन्द्र गोयल ने एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग के 2020- 21 के नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया। नर्सिंग प्रिंसिपल एन वेंकट लक्ष्मी ने उन्हें नर्सिंग प्रोकेशन की जानकारी दी। गणेश वंदना जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा। एएनएम में मिस फ्रेशर मोनिका, जीएनएम में एकता शर्मा व मिस्टर फ्रेशर आसिफ तथा बीएससी नर्सिंग में मिस फ्रेशर साक्षी व मिस्टर फ्रेशर आकाश यादव रहे। सभी विजेताओं को नगेंद्र गोयल ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर शिखर चंद जैन, प्रदीप जैन, बीपी सिंह, सोनिया त्रिखा, धर्मेंद्र कुमार, विमला, दीपक, आंचल, राजलक्ष्मी, नंदिनी, अंशु, मोहित, आरती, तनुजा, रेखा विष्ट, मीनाक्षी विष्ट, कमला, प्रवीण मलिक आदि थे।