बेमेतरा : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम सांकरा मे आयोजित संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार मेला मड़ई कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में भी शरीक हुए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सम्पूर्ण मानव समाज मे सामाजिक समरसता, एकता प्रेम भाईचारा का संदेश दिया। उन्होने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सम्पूर्ण मानव जगत में भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया।
बाबा गुरु घासीदास जी का शांति एवं सद्भाव का संदेश आज के समय में भी और अधिक प्रासंगिक है। मंत्री गुरू रुद्रकुमार ने हसदा ग्राम में 88 लाख रुपये और आनंदगांव में 77 लाख 75 हजार रूपए की लागत वाले रेट्रोफिटींग कार्य का भूमिपूजन किया एवं 20 लाख रूपए की लागत से बेरला कंडरका मार्ग से मिडिल स्कूल सांकरा पहुंच मार्ग तथा 20 लाख रूपए की लागत से बेरला-कंडरका मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) से सामुदायिक भवन सांकरा तक निर्मित पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम सांकरा में सांस्कृतिक मंच (चौरा) और हाईस्कूल के पास सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम आनंदगांव एवं सांकरा में रेट्रोफिटींग कार्य के भूमिपूजन के लिए पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों को गुरु घासीदास जयंती समारोह एवं मड़ई की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष बेरला नवाज मो.मुशी खान, नगर पंचायत अध्यक्ष बेरला रासबिहारी कुर्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू, जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़, सहित सर्वश्री खेदूराम बंजारे, मोजी राम साहू, टीआर जनार्दन, रामेश्वर देवांगन, कुलेश्वर कुर्रे, ओनी महिलांग, दीपक मिरी,उषा सोनवानी,भूपेश्वरी राय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।