रायपुर : रायपुर नगर निगम द्वारा 70 वार्ड मे तुहर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी मे आज पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 मे निम्न कार्यो के लिए आवेदन लिए गए जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,का तुरंत निवारण किया गया और सैकडो लोगो को तुरन्त कार्ड बनाकर दिये गए वही विकलांग भाई को ट्राई साइकल दिये गए
पार्षद प्रत्यासी संदीप तिवारी की मांग पर अमरपूरी दुर्गा उत्सव मंच के अतिरिक्त कक्छ निर्माण के लिये मेयर एजाज ढेबर द्वारा 1लाख रु की तुरंत स्वीकृति दी गई, संदीप तिवारी ने कहा की पार्षद के विरोध प्रदर्शन के कारण आम जन को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ा क्योकि ये लोग मुख्य द्वार पर घंटो खड़े रहे जिसके चलते लोग आवेदन नही कर पाए और निशचीत समय सीमा के कारण शिविर का समापन करना पड़ा.