रायपुर : छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष रवि गढ़पाले एवं प्रांतीय संयोजक अनिल देवागंन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेष स्तर पर 28 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसमें संजय एड़ें को छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के रायपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को सुचारू रूप से निर्वंहन करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
जिससे छ.ग. के सभी विभागों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही पहली प्राथमिकता होगी। संजय एड़े को रायपुर जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेष अध्यक्ष रवि गढ़पाले, प्रांतीय संयोजक अनिल देवागंन, नगर निगम रायपुर के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाए दी।