उत्तर बस्तर कांकेर 01 मार्च 2021 : जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के ग्रामीण अंचलों के हाट-बाजार में 02 मार्च से छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिले में कांकेर विकासखण्ड के पीढ़ापाल, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के कोड़ेकुर्से, बरहेली एवं सिलपट, नरहरपुर विकासखण्ड के कुम्हानखार एवं जामगांव, चारामा विकासखण्ड के कोटतरा, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के बड़गांव, अंतागढ़ विकासखण्ड के आमाबेड़ा और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के तरांदुल हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शन सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका जनमन, संबल, किसान गाइड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून, युवा जोश और हुनर की झंकार, ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जाएगा।