रायपुर : अवेयरनेस सेमिनार में डॉक्टर बताएंगे अप्लास्टिक एनीमिया के कारण बचाव एवं इलाज के तरीके साथ ही खान पान का क्या ध्यान रखा जाना चाहिए उस पर भी व्याख्यान आधारित है
आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन तथा एडवांस्ड होम्योपैथिक सोसाइटी द्वारा दिनांक ४मार्च होटल अमर विलास में आयोजित किया जा रहा है अप्लास्टिक एनीमिया का होम्योपैथिक इलाज बताएँगे शहर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक एवं आयुष मंत्रालय के सदस्य डॉ ए के द्विवेदी एम जी एम मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर, डॉ संगीता पानेरी बताएंगी खान पान का ध्यान रख कैसे ब्लड रक्त को बढ़ाया जाय महिलाओं में होने वाले रक्स्राव (ब्लीडिंग) के बारे में जानकारी देंगी डॉ सुष्मिता मुखर्जी वरिष्ठ महिला रोग विषेशज्ञ
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वैभव चतुर्वेदी समझायेंगे कि जटिल क्रोनिक बीमारियों में मरीज के क्वॉलिटी लाइफ को कैसे बेहतर बनाया जाये नाक से खून आना (नकसीर) के बारे में बताएँगे शहर के प्रशिद्ध कान गला विशेषज्ञ डॉ सुबीर जैन
एनीमिया में दाँत से खून आना (रक्तश्राव) के बारे में जानकारी देंगे दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित मिश्रा सेमिनार केवल आमंत्रित लोगो के लिए ही है सेमिनार में कोविड नियमों का पालन करना सभी को अनिवार्य होगा..