युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश को मिली असम चुनाव में जिम्मेदारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ को असम के डिगबोई विधानसभा के प्रभारी समन्वयक के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ज़िम्मेदारी सौंपी है।
असम के तीन चरणो में होने वाले चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में युवा कांग्रेस के तिनसुकिया ज़िला अध्यक्ष सिबनाथ चेतिया को डिगबोई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने टिकिट दिया है।असाम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय ने चुनाव कमान संभाली हुई है।
लोकेश वशिष्ठ पूर्व में पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के चुनावों में काम कर चुके हैं साथ ही उन्हें संगठन निर्माण का अच्छा ख़ास अनुभव भी है,असम डिगबोई में युवाओं एवं छात्रों के बीच में पहुँचकर लोकेश वशिष्ठ के द्वारा उनकी प्रमुख माँगो के बारे में चर्चा किया जा रहा है एवं उसे कांग्रेस के क्षेत्रीय घोषणा पत्र में शामिल करने का भी काम सौंपा गया है।युवाओ को ज़िम्मेदारी एवं टिकिट मिलने से आमजनो में कांग्रेस पार्टी के प्रति उत्साह दिख रहा है,जो की चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।