रायपुर : दिनांक 13 मार्च हर साल की तरह इस साल भी हलवाई लाइन स्थित हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली र. अ. ( चिराग़ वाले बाबा ) का उर्स मुबारक दिनांक 20 मार्च से 24 मार्च तक मनाया जाएगा। उर्स की शुरुवात में हर साल की तरह इस साल भी कल दिनांक 14 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन दरगाह परिसर आयोजित किया गया है।
खादिम ए आस्ताना अल्हाज शेख़ गुलाम मोहियउद्दीन क़ुतुबी सोनू और उर्स इन्तेजामिया कमेटी के अशरफ़ हुसैन ने बताया कोरोना प्रभाव के चलते कमेटी द्वारा विभिन्न व्यवस्था, ( मास्क, सेनेटाइजर, एव सोशल डिस्टेंस ) की जाएगी। उर्स के सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर होंगे।
दिनांक 20 मार्च को दोपहर 3 बजे शाही संदल और चादर खादिम ए आस्ताना शेख़ मज़ीद क़ुतुबी के मकान छोटा पारा से निकल कर शहर का गश्त करता हुआ हलवाई दरगाह पहुचेगी। जहा पर देश मे अमन, भाईचारा, खुशहाली, की दुआ की जाएगी।
20 मार्च रात 9.30 बजे महफ़िल ए किरत व नात का प्रोग्राम होगा
21 मार्च रात 9.30 बजे मुकामी महफ़िल शमा महफ़िल
22 मार्च रात 9.30 बजे शमा महफ़िल देश के मशहूर फ़नकार हाजी मुकर्रम वारसी अपना कलाम पेश करेंगे। 23 मार्च को रात 9.30 बजे से शमा महफ़िल जिसमे क़मर वारसी अपना कलाम पेश करेंगे।
24 मार्च शाम 7 बजे खादिम ए आस्ताना मरहूम शेख अजीज क़ुतुबी के मकान रज़ा तालाब से संदल व चादर निकल कर हलवाई स्थित दरगाह पहुचेगी।
24 मार्च को रात 9.30 बजे मुकामी फ़नकार सैफ़ सोहेल ब्रदर्स की महफ़िल होगी।