1 min read
‘राहों के फरिश्ते’ सम्मान से सम्मानित होंगी रायपुर ट्रैफिक पुलिस
रायपुर : ट्रेफिक पुलिस है राहों के फरिश्ते तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 19 वां राष्ट्रीय खिताब किताब मेला के मंच पर ट्रेफिक पुलिस रायपुर को ‘राहों के फरिश्ते’ का सम्मान दिया जाएगा। ट्रेफिक पुलिस चिलचिलाती धूप हो या भीषण बरसात वह निरंतर सड़को में खड़े रहकर व्यवस्था बनाते रहते है।
सड़क पर कोई भी हादसा होने पर फरिश्तों की भांति सबसे पहले प्रकट होते है और बचाव व सुरक्षा कार्य में लग जाते है। जनमानस की इस सेवा भावी कार्य को सलाम करते हुए। 20 तारीख श्याम 4:30 बजे से इंडोर स्टेडियम में फॉउंडेशन द्वारा ट्रैफिक पुलिस का सम्मान समारोह रखा गया है। निकट भविष्य में फॉउंडेशन 112 एवं 108 की टीम को भी यह सम्मान सम्मानित करेगी ।