रायपुर : तात्या पारा वार्ड में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण
रायपुर : विकास उपाध्याय,(राष्ट्रीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक) के निर्देश अनुसार और तात्यापारा पारा वार्ड -37 के पार्षद और एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी के विशेष प्रयास से तात्या पारा वार्ड में निशुल्क कोरोना टीकाकरण।
विकास उपाध्याय,(राष्ट्रीय सचिव और रायपुर पश्चिम विधायक)के निर्देश अनुसारऔर तात्यापारा पारा वार्ड -37 के पार्षद और एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी के विशेष प्रयास से तात्या पारा वार्ड में निशुल्क कोरोना टीकाकरण मनवा कुर्मी समाज भवन तात्या पारा मे सोमवार से शनिवार प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जा रहा है।
आप सभी लोगों से अपील है आप टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाएं
आज के टीकाकरण में कॉन्ग्रेस पार्टी के हरीश साहू, प्रकाश शर्मा, रवि शर्मा, मधुसूदन खंडेलवाल, पप्पू शर्मा और विनय शर्मा सेवा किया।
जनहित में जारी
आवश्यक सूचना
कोरोना संक्रमण टीकाकरण शिविर
स्थान:- कुर्मी समाज भवन, डॉ सुरेंद्र शुक्ला ट्रामा सेंटर के बाजू,तात्यापारा,रायपुर
1 आधार कार्ड लेकर जावे
2- 60 वर्ष से अधिक आयु वाले को और कोई दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है
3- 45 वर्ष से अधिक वाले किसी बीमारी जैसे ब्लड प्रेसर,शुगर या अन्य बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर जावे।
4- अभी टीकाकरण 45 वर्ष से ऊपर वालो का ही हो रहा है।
टीकाकरण करवाइए स्वयं सुरक्षित रहिए और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखिए