1 min read

विधायक यादव से मिले ठेकेदार संघ ले बताई समस्या,गुलदस्ता भेंट कर जताया आभार

भिलाई। नगर निगम भिलाई के ठेकेदार संघ मंगलवार को विधायक कार्यालय में विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात किए। मुलाकात कर संघ ने एक ओर जहां अपनी कुछ समस्याओं से विधायक को अवगत कराया वहीं ठेकेदार संघ ने विधायक को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार भी जताया।विधायक यादव से मिले ठेकेदार संघ ले बताई समस्या,गुलदस्ता भेंट कर जताया आभार

गौरतलब है कि नगर भिलाई में ठेकेदारी का काम करने वाले ठेकेदार संघ का लंबे समय से भुगतान नहीं हुआ था। ठेकेदार परेशान थे। ऐसे में संघ ने विधायक देवेंद्र यादव से मांग की थी। विधायक देवेंद्र यादव अपने महापौर के कार्यकाल में एमआईसी में 28-10 अधोसंचना और पर्यावरण मद के प्रकरण को रख कर स्वीकृति प्रदान की एवं शासन से राशि उपलब्ध कराकर सभी ठेकेदारों का भुगतान कराया। इसी तारतम्य में ठेकेदारों का बचा हुआ भुगतान हुआ है। जिससे ठेकेदारों में काफी हर्ष का माहाैल है।

ठेकेदारों ने विधायक से मिलकर उन्हे गुलदस्ता भेंट किया और इस पहल के लिए आभार जताया। साथ ही विधायक के साथ ठेकेदारों ने अपनी कुछ समस्याएं भी बताई। लंबी चर्चा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बची समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। इस अवसर पर आरआर साहू, राजकुमार सिंह, युवराज सिंह, अशोक चंद्राकर, संजय सिंह, राजूदास, यतेन्द्र चंद्राकर, विजय देवांगन,अरूण उपाध्याय, राजेंद्र शर्मा, सरोज कुमार, सुधीर सिंह, वैभव तिवारी, रंजू, हरसिमन सिंह, विकास साहू, दिनेश यादव, तोषू वर्मा, नीरज ढाबले, आदित्य सिंह, अशीष शुक्ला, अभय सिंह, नूपूर लिमेश, जी संदीप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *