1 min read
रायपुर : घर से निकला युवक लापता,घरवाले परेशान…लोगों से मदद की अपील
रायपुर : बोरया खुर्द निवासी मो सद्दाम (26 साल) आज सुबह 6 बजे घर से बिना बताए निकला है जिसका अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाया है और उसके घर वाले भी उसे ढूंढ -ढूंढ कर बहुत परेशान है साथ ही घर वालों ने लोगों से मदद की अपील की है की जिस किसी को भी इस युवक के बारे में जानकारी मिले वो नीचे दीए गए नंबर में संपर्क करें..
जानकारी मिलने पर कृपया 9009934315 इस नंबर पर जानकारी दे घर वाले बहुत परेशान हैं..