1 min read
लैब तकनीशियन भर्ती के लिए जारी प्रावीण्यता सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायपुर. 26 मार्च 2021. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र तथा मॉडल ब्लड बैंक में लैब तकनीशियन के संविदा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा के बाद जारी प्रावीण्यता सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। प्रावीण्यता सूची रायपुर मेडिकल कॉलेज के सूचना पटल और वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर देखी जा सकती है। उम्मीदवार इस सूची पर दावा-आपत्ति 3 अप्रैल 2021 तक कार्यालयीन समय में चिकित्सा महाविद्यालय कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।