रायपुर : रंगों के पर्व होली के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस होली त्यौहार के इस पावन अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
उन्होंने कहा है कि होली रंगों का त्योहार है, यह लोगों के जीवन में रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि होली पर्व मनाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विशेष सावधानी बरतें। साथ ही भीड़ वाले जगहों में जाने से बचें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथों को बार-बार धोते रहें।
एवं होली त्यौहार के अवसर पर तैनात समस्त पुलिस कर्मचारी, चिकित्सा कर्मचारी,एवं अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष रूप से सहयोग कर होली त्यौहार को शांतिपूर्ण व सादगी से मनाने की अपील की ।