बेमेतरा 30 मार्च 2021 : बाल विकास योजना बेमेतरा अन्तर्गत 22 सेक्टरों मे आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट निर्माण/प्रदाय हेतु सक्षम स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसकी ग्रेडिंग एवं अभिलेखों के आधार पर चयन समिति द्वारा अंतिम वरीयता सूची तैयार किया गया है।
उक्त अंतिम वरीयता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल तथा बेमेतरा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसीजीडाटबेमेतराडाटजीओव्हीडाटइन (www.cg.bemetara.gov.in) पर देखी जा सकती है। अंतिम वरीयता सूची के आधार पर जिला कार्यालय मे 06 अप्रैल 2021 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।