कोरिया : प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी, मतगणना 18 अप्रैल को
कोरिया 31 मार्च 2021 : जिला वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा तीन चक्रों में कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिसके तहत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संस्था के बोर्ड के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वितीय चक्र में निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार क्रमशः 10 अप्रैल 2021 को नियोजनध्नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नियोजन पत्रों की जांच क्रमशः 11 अप्रैल 2021 को की जाएगी। नियोजन पत्र की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशन क्रमशः 12 अप्रैल 2021 को तथा आमसभा, मतदान एवं मतगणना क्रमशः 18 अप्रैल 2021 को की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में भौंता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़, केल्हारी, रांपा, बहरासी, कुंवारपुर, गढ़वार, कंजिया, जनकपुर, घघरा, बेलगांव, जनुवा एवं माड़ीसरई शामिल हैं।