नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे के अंदर 72 हजार 182 नए मामले सामने आए हैं और 452 लोगों की मौत हुई है. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 85 हजार को पार कर गया है. कोरोना से अब तक करीब 1 लाख 63 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर के चलते कोहराम मचा हुआ है. 31 मार्च को राज्य में 39,544 नए केस दर्ज हुए और 227 मौतें हुईं. बुधवार तक राज्य में 3,56,243 केस एक्टिव हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 घंटे में 5394 नए केस दर्ज हुए और 15 मौतें हुईं. महाराष्ट्र के नागपुर में 31 मार्च को 2,885 नए केस दर्ज हुए और 58 मौतें हुईं. इसके अलावा पंजाब में 31 मार्च की सुबह तक, 48 घंटे में कोरोना के 5057 नए केस आए और 124 लोगों की मौत हुई. राजधानी दिल्ली में 31 मार्च को ढाई महीने बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं. बुधवार को राजधानी में 24 घंटे में 1819 नए केस दर्ज हुए और 11 लोगों की मौत हुई. 13 जनवरी को भी 11 मरीजों की ही मौत हुई थी. फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 8838 है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,027 हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 1,230 नए केस दर्ज हुए. इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 361 और वाराणसी में 100 केस दर्ज किए गए. प्रयागराज में एक ही दिन में 213 नए केस मिले और दो लोगों की मौत हुई. लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 प्रोफेसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में एक्टिव केसों की संख्या में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
बिहार में पिछले 2 दिनों में कोरोना केसों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बीते रविवार को होलिका दहन के दिन बिहार में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इस दिन 351 नए केस सामने आए. हालांकि, सोमवार को 239 नए केस सामने आए, जबकि मंगलवार को बिहार में सिर्फ 74 केस आए. दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 2,579 नए केस दर्ज हुए और 19 मौतें हुईं. अब तक राज्य में कुल केसों की संख्या 8,86,673 हो चुकी है और 12,719 मौतें हुई हैं. बुधवार तक यहां 15,879 केस एक्टिव हैं. कर्नाटक में बुधवार को 4,225 नए केस दर्ज हुए और 26 मौतें हुईं. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 2,928 केस दर्ज हुए.