1 min read

Corona in Raipur : राजभवन में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले..गुढिय़ारी-शंकर नगर में 48

रायपुर : राजधानी रायपुर-आसपास कोरोना का खतरा बढऩे के साथ ही यहां की राजभवन में 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं। गुढिय़ारी में 28 व शंकर नगर में 20 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। सुंदर नगर, चंगोराभाठा में 17-17, एम्स में 16, चौबे कॉलोनी में 14 व डीडीयू नगर में 13 कोरोना मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावा शहर की अलग-अलग और कई बस्तियों-कॉलोनियों में दर्जनों नए पॉजिटिव मिले हैं।बताया गया कि जहां-जहां से नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, उन्हें अस्पतालों में दाखिल कराया जा रहा है। गंभीर मरीज आईसीयू में भर्ती किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके संपर्क में आने वालों की जांच कर उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। मरीजों की संख्या ज्यादा बढऩे पर संबंधित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर यहां इलाज से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

जिन जगहों से नए पॉजिटिव सामने आए हैं, उसमें शंकर नगर से 20, फाफाडीह, दुबे कॉलोनी-2 व चंगोराभाठा से 17 लोग शामिल हैं। सड्डू में 3, मारूति सिटी, कटोरा तालाब, मोती नगर में 4, ब्रम्हपुरी, जीवन विहार, संतोषी नगर में 3, टिकरापारा, गायत्री नगर, दलदल सिवनी में 6, मोवा में 4 मरीज पाए गए हैं। गुढिय़ारी में 28, पेंशन बाड़ा, अनुपम नगर-4, सिविल लाइन 4, बोरियाखुर्द, बैजनाथ पारा, सुंदर नगर 17, प्रियदर्शनी नगर, देवेंद्र नगर-13, पुरानी बस्ती-11, गीतांजली नगर, विकास नगर, जीवन विहार कॉलोनी, टैगोर नगर-9, बैरन बाजार, नया रायपुर, अमलीडीह-5, न्यू राजेंद्र नगर 3 नए पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा महावीर नगर-5, गोकुल नगर, अश्विनी नगर, पचपेड़ी नाका, प्रोफेसर कॉलोनी 6, फाफाडीह 6, आनंद नगर, शैलेंद्र नगर 3, खमतराई, खम्हारडीह-2, चौबे कॉलोनी 14, टाटीबंध, एम्स-16 लोग, कबीर नगर-19, शिव नगर, डीडीयू नगर-13, दीनदयाल उपाध्याय नगर, डंगनिया, कचना, सिविल लाइन 3, सदर बाजार 2, सिंगापुर सिटी-5 लोग, अविनाश न्यूज कॉउंटी, साइंस कॉलेज 2, प्रोफेसर कॉलोनी, ईदगहाभाठा 4, अविनाश प्राईड-हीरापुर 2, देवपुरी, माना कैंप 2, सिविल लाइन-राजभवन-2 लोग, डीडी नगर-7, एच बी कॉलोनी-पुलिस लाइन, कमल विहार, पेंशन बाड़ा, बैरन बाजार 2, आयुर्वेदिक कॉलेज कॉलोनी, मठपुरैना, रावतपुरा कॉलोनी-5, सत्यम नगर-कचना 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *