रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अपने घरों में नाम पट्टिका लगा भाजपा का ध्वज फहरा कर स्थापना दिवस मनाया। साथ ही संगठन के राष्ट्रवादी विचारधाराओं को स्वीकार कर उसके प्रचार – प्रसार करने व कोरोना महामारी को दूर करने हर संभव प्रयास का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर आज संपूर्ण रायपुर जिला के पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भाजपा का ध्वज लगाकर, घरों में अपने नाम की पट्टिका लगाकर स्थापना दिवस मनाया है। सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर राज्य प्रशासन द्वारा बताए गए सभी नियम कायदों का अक्षरश पालन किया। साथ ही इस कोरोना महामारी को दूर करने का अपने स्तर पर हर संभव मदद की बात भी कही है।
चौधरी ने आगे बताया कि कार्यकर्ताओं ने घरों में बैठकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण को टेलीविजन में लाइव देख कर अपने दल विशेष के सर्वधर्म समभाव, सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास, भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को पूरा करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का शपथ दोहराया है।
पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर विशाल पिछड़ा समुदाय को संगठित कर, समन्वित कर एक होकर आगे बढ़ने और पिछड़ों को मूलभूत सुविधाओं दिलाने कार्य करने की बात कही है।
चौधरी ने आगे कहा कि घरों में नाम पट्टिका से सेवा भाव को सदैव जागृत रखने के साथ ही आमजन के बेझिझक मदद के लिए कार्यकर्ता के घरों में दस्तक देने की व्यवस्था का निर्माण है। पार्टी आगे भी अपने राष्ट्र पहले के विचारधारा के साथ आगे बढ़ने का कार्य करेगी जिसमें भाजपा पिछड़ा मोर्चा सतत् अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहेगा।