1 min read
ई.एस.आई.सी. हॉस्पीटल, रावाॅभाठा अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर हेतु अधिग्रहित
रायपुर 09 अप्रैल 2021 : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डां एस.भारतीदासन नेे अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर यथाशीघ्र बनाने की दृष्टि से रायपुर के रावॉभाठा स्थित ई.एस.आई.सी. हॉस्पीटल को अधिग्रहण करने का आदेश दिया है।
कलेक्टर ने इस परिसर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर द्वारा वांछित मानक अनुसार अस्थायी आइसोलेशन/कोविड-19 केयर सेंटर यथाशीघ्र बनाने हेतु आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश कोरोना वायरस विषयक अतिआवश्यक कार्य हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए दिया गया है।