रायपुर,11 अप्रैल 2021। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी द्वारा कल 12 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल निजी अस्पतालों द्वारा सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना संक्रमित मरीज़ों से फीस लेने की मांग की जाएगी, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि अभी रायपुर जिले के सभी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीज़ों से शिकायत मिल रही है कि निजी अस्पताल द्वारा 1 दिन में बेड का 10 से 20 हज़ार एवं दवाई मिलाकर 30 से 50 हज़ार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जा रही है एवं मांगने पर पक्का बिल भी निजी अस्पताल द्वारा दिया जा रहा है जिससे प्रदेश की जनता को यह महसूस हो रहा है कि इन अस्पतालों की सरकार से मिलीभगत है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से सभी निजी अस्पतालो को तत्काल परिपत्र ज़ारी कर निर्देशित करने की मांग की जाएगी कि तत्काल अवैध वसूली पर रोक लगाए अन्यथा ना केवल ऐसे निजी अस्पतालों की मान्यता रद्द की जाएगी अपितु संबंधित डॉक्टरों की भी डिग्री शून्य करने की अनुशंसा मेडिकल कॉउंसिल से की जाएगी।