रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही है। रविवार को बिलासपुर, सरगुजा और गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। सरगुजा में 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल तक, बिलासपुर में 14 से 21 अप्रैल तक और गरियाबंद में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ के अब 15 जिलों में अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है।
राज्य में शनिवार को 14098 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हुई। मौत के मामले में भी एक दिन में इतने लोगों ने जान गंवाई है। राज्य में एक्टिव केस यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर में राज्य में अब एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 85 हजार के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार रात को बताया कि प्रदेश में 97 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 47 लोगों की मौत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई और उनकी संख्या शुक्रवार रात जारी आंकड़ों में शामिल नहीं थी। मरने वालों में सर्वाधिक 42 मरीज रायपुर जिले के जबकि 23 मरीज दुर्ग और 14 राजनांदगांव जिले के हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 50156 टेस्ट में से 14098 पॉजिटिव केस मिले यानी हर 100 टेस्ट में 28 से अधिक लोग महामारी से संक्रमित मिल रहे हैं।
राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन
रायपुर 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
दुर्ग 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
राजनांदगांव 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
बालोद 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
बेमेतरा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
जशपुर 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
कोरिया 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
बालौदाबाजार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक
कोरबा 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे से अगले 10 दिनों तक
धमतरी 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे तक
रायगढ़ 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक
महासमुंद 14 अप्रैल सुबह से 22 अप्रैल तक
सरगुजा 13 अप्रैल सुबह से 23 अप्रैल तक
बिलासपुर 14 अप्रैल सुबह से 21 अप्रैल तक
गरियाबंद 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक