रायपुर : जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा आज इस दहशत और नेगेटिव विचार के माहौल में इंटरनेशनल ट्रेनर लक्ष्य टारगेट द्वारा जिंदगी जिंदादिली का नाम है का आयोजन किया गया जोकि ऑनलाइन था वामनजिले की पीआरओ सविता गुप्ता ने बताया इस ऑनलाइन कार्यक्रम में हमारे ट्रेनर लक्ष्य टारगेट सर ने बताया की करुणा काल में हम सब घर में बंद हैं और हम चाहे तो आपस में पॉजिटिव विचार रखें खुद भी खुश रहें और पूरे परिवार को भी खुश रखें और खुद को खुश रखने के उन्होंने बहुत से तरीके टेक्निक द्वारा बताएं खासकर करो ना काल में क्या क्या पॉजिटिव माहौल घर में रखना चाहिए यह कार्यक्रम सभी लोगों के लिए ओपन था जिसमें रायपुर के साथ-साथ भिलाई बिलासपुर गुजरात बलोदा बाजार दुर्ग से भी लोगों ने ऑनलाइन इस कार्यक्रम का लाभ उठाया कार्यक्रम में शानदार आउटस्टैंडिंग 69 मेंबर उपस्थिति रहे।
इस मीटिंग के जरिए यह कार्यक्रम 4:30 से 5:30 तक ऑनलाइन चला लक्ष्य सर का बोलने का अंदाज और जिंदादिल जीने के जो तरीके बताए उसमें सब ऐसे डूब गए थे जिसमें समय का पता ही नहीं चला बहुत कुछ सीखने को मिला बहुत ही अच्छी जानकारी सर द्वारा शेयर की गई जिसे सभी मेंबर्स ने करोना कॉल में प्रयास करने का वादा भी किया हर एक मेंबर ने बहुत कुछ सीखा इस ट्रेनिंग मैं मुख्य रूप से चेयरमैन पीपीपी आदरणीय राजेश अग्रवाल चैप्टर डायरेक्टर मीता जैन चैप्टर इंचार्ज डॉ अनन्या मिश्रा और आईपीपी महक होतवाणी तथा प्रेसिडेंट संगीता अनल सेक्रेटरी सीनू नायक और इस पूरे प्रोग्राम की प्रोग्राम डायरेक्टर उषा तिवारी अपनी टीम के 69 मेंबर्स के साथ उपस्थित..