कोरोना वायरस : भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक को मिली मंजूरी
नई दिल्ली : रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारतीय दवा नियामक की ओर से मंजूरी मिल गई है. देश की प्रमुख दवा बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उसे कोरोना की वैक्सीन स्पुतनिक के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. स्पुतनिक वी भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बाद इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी पाने वाली तीसरी वैक्सीन है.
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कहा
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने कहा कि कंपनी को दवा और कॉस्मेटिक्स कानून के तहत नए दवा एवं चिकित्सकीय परीक्षण नियम-2019 के तहत इमरजेंसी में सीमित इस्तेमाल के लिए भारत में स्पुतनिक वैक्सीन को आयात करने की इजाजत दी गई है. बता दें कि डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने सितंबर 2020 में स्पुतनिक वैक्सीन के क्लिनिकल टेस्ट शुरू करने और भारत में वैक्सीन की आपूर्ति के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी की थी. आरडीआईएफ की ओर से रूस में किए गए टेस्ट के अलावा डॉ रेड्डीज ने भारत में वैक्सीन के चरण दो और तीन फेज में क्लिनिकल टेस्ट किए हैं.
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज को-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा कि भारत में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे प्रभावी साधन है. इससे हम आबादी के एक बड़े हिस्से को वैक्सीन लगाने के प्रयास में योगदान कर सकेंगे.
जहां तक रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी की कीमत का सवाल है, तो दुनिया के दूसरे देशों में इसके एक शॉट का मूल्य 10 डॉलर यानी 750 रुपये रखी गई है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत क्या होगी, अभी यह तय होना बाकी है.