जांजगीर-चांपा 13 अप्रैल 2021 : कलेक्टर यशवंत कुमार ने 13 अप्रैल सायं 6ः00 बजे से 23 अप्रेल की रात्रि 11.59 बजे तक जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट की अवधि में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक कार्य होने पर जिले से बाहर जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है।
ई-पास के लिए वेबसाईट http://epass.cgcovid19.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा को ई-पास जारी करने के लिए नोडल अधिकारी और चिप्स के ईडीएम सुनील साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ई-पास से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए भूतड़ा के मोबाइल नंबर – 8878386050 और चिप्स के ईडीएम सुनील साहू के मोबाइल नंबर – 7828990065 पर संपर्क किया जा सकता है।