1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर : डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल कांकेर में अब तक 1597 मरीजों का ईलाज, 19 प्रसव भी

उत्तर बस्तर कांकेर 13 अप्रैल 2021 : जिला मुख्यालय कांकेर के अलबेलापारा में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का संचालन 10 जुलाई 2020 से किया जा रहा है, उक्त हॉस्पिटल में अब तक 1597 मरीजों को भर्ती कर ईलाज तथा 19 प्रसव कराया जा चुका है। दो सौ बिस्तर के इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 10 बेड, एचडीयू वार्ड में 12 बेड, 22 ऑक्सीजन युक्त बेड एवं जनरल वार्ड में 158 बेड की व्यवस्था किया गया है। भविष्य मे कोरोना मरीजो की संख्या मे वृद्धि होने की स्थिति में अतिरिक्त 28 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यस्वस्था की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में मरीज एवं स्टॉफ के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार तथा डाफिंग एवं डानिंग एरिया का निर्माण किया गया है। आक्सीजन प्लांट संक्शन के साथ लगाया गया है, आईसीयू वार्ड में मल्टीपैरा मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप, डीफिब्रीलेटर एवं ईसीजी मशीन और अत्याधुनिक आईसीयू बिस्तर लगाया गया है।

पेसेन्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, पब्लिक एड्रेसल और पेसेन्ट कालिंग सिस्टम भी लगाया गया है तथा स्टॉफ के लिए रहने की व्यवस्था एवं मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। भवन में सी.सी. टी.व्ही. कैमरा और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराया गया है। परिसर के पीछे बॉयोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट के लिए डीप पिट एवं सार्प पिट का निर्माण भी किया गया है। प्रत्येक शिफ्ट मे हॉस्पिटल में एक चिकित्सा अधिकार , तीन नर्सिंग स्टाफ, एक फार्मासिस्ट, दो वार्ड बॉय एवं दो स्वीपर की ड्यूटी लगायी जाती है।

कोविड केयर सेंटर

विकासखण्ड स्तर पर लगातार एवं नियमित कोरोना जाँच व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के फलस्वरूप जिले के विकासखंडो में सर्वसुविधा युक्त 06 कोविड केयर सेंटर स्थापित किये गये हंै, जिसमें 50 बिस्तर -05 ऑक्सीजन युक्त एवं 45 सामान्य है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में अतिरिक्त 10 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का विस्तार प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *